1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 11:27:44 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू नेता अजय आलोक ने जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और JDU के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा को थेथर करार दिया है. पवन वर्मा के नीतीश कुमार को पत्र लिखने के प्रकरण पर अजय आलोक ने अपना गुस्सा निकालते हुए पवन वर्मा को थेथर कहा है.
ट्वीट करके अजय आलोक ने लिखा कि ऐसे थेथरों को जैसे ही अपने से अलग करेंगे ये अपने वास्तविक जगह यानी थेथर पार्टी में चले जाएंगे जहां इनसे भी महान थेथर लोग मौजूद हैं. वहां इन लोगों को कोई पूछेगा नहीं, यही डर इनको सताता हैं इसलिए यहीं जमे हुए हैं.
अजय आलोक ने कहा है कि थेथर के वृक्ष पे कितना भी डंडा मारिए और थेथर इंसान को कितना भी प्यार से समझाइए कोई असर नहीं होता हैं. इनको अपने से काट कर अलग करना ही हितकर होता हैं. ऐसे दो थेथर अभी तक हमारे दल में हैं जिनसे कुछ भी उम्मीद रखना बेमानी है ख़ुद से.