अजय आलोक ने महाराष्ट्र के बहाने बीजेपी को किया आगाह, 2020 में जेडीयू के साथ भारी ना पड़ जाए

अजय आलोक ने महाराष्ट्र के बहाने बीजेपी को किया आगाह, 2020 में जेडीयू के साथ भारी ना पड़ जाए

PATNA : महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बहाने जेडीयू नेता अजय आलोक में बीजेपी को आगाह किया है। अजय आलोक ने महाराष्ट्र के हालात पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार चाहे जिस किसी की भी बने लेकिन एक बात तय है कि सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का नुकसान बीजेपी को ज्यादा हुआ। 

महाराष्ट्र के हालात को लेकर अजय आलोक ने बीजेपी को आगाह किया है। अजय आलोक शायद बीजेपी को यह समझाना चाहते हैं कि 2020 में जेडीयू का साथ उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है। अगर 2020 में जनता दल यूनाइटेड को ज्यादा सीटें आएंगी तो बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल होगी। अजय आलोक ने कहा है कि अल्पकालीन राजनीति में कब्र खोदने वाला गठबंधन किया जा सकता है और इतिहास में इसके कई उदाहरण भी मिलते हैं। 

अजय आलोक का वेतन बिहार में महागठबंधन के हालात को लेकर है। नीतीश कुमार ने भले ही अपनी जिद में आरजेडी के साथ महागठबंधन बना लिया लेकिन उसका अंजाम सबको पता है। पूर्व जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि ईश्वर सबको ज्ञान दे।