BEGUSARAI: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है जिसे प्यार हो जाता है उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई ही देता है वो तो बस अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है। किसी तरह अपने प्यार को पाना ही एक मात्र मकसद होता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय में सामने आई है जहां दो बच्चों की मां को एक लड़के से प्यार होते हुए उसने पति को छोड़ दिया और मंदिर में जाकर शादी रचा ली। जब पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने खुद आकर मंदिर में दोनों की शादी करवाई। शादी के वक्त महिला के दोनों बच्चे भी मौजूद थे।
बेगूसराय के भगवानपुर में शादीशुदा महिला ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे देखकर गांव और पूरा परिवार हैरान रह गये। विवाहिता ने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी रचा ली। बताया जाता है कि प्रेमी भी उसे बहुत प्यार करता था वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात उसके ससुराल आया था। तभी घरवालों ने दोनों के कारनामों को देख लिया और जब दोनों को पकड़कर पूछताछ की गयी तब पता चला कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है अब बात इतनी आगे निकल गयी है कि ये दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने शादी कराए जाने की बात कही।
युवक ने बताया कि वह मंसूरचक थाना क्षेत्र के तेमुहां गांव का रहने वाला है। वही प्रेमिका गौड़ा गांव की है। जब इस बात की जानकारी विवाहिता के ससुरालवालों को हुई तब यह बात पूरे गांव में फैल गयी। प्रेमी के परिजन और ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदिर में दोनों की शादी करायी। इस शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग इस शादी को लेकर हैरान रह गये हैं। लोगों का कहना था कि प्यार कितना अंधा होता है। पति और दो बच्चों के रहते शादीशुदा महिला ने यह कदम उठाया जो कही से भी उचित नहीं हैं। विवाहिता के पति ने खुद पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई। शादी के समय पति और महिला के दोनों बच्चे भी मौजूद थे। इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है।