'ऐसा कैसे हुआ है भाई, हम बुला रहे हैं न आपको...' CM नीतीश ने अपर मुख्य सचिव और DGP से पूछे कड़े सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

 'ऐसा कैसे हुआ है भाई, हम बुला रहे हैं न आपको...' CM नीतीश ने अपर मुख्य सचिव और DGP से पूछे कड़े सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीन सप्ताह बाद जनता दरबार में मौजूद हैं। सीएम आज कई विभागों की शिकायतों को सुन रहे हैं और इसका निपटारा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम के जनता दरबार में सिवान से एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पंहुचा। यह मामला खुद सीएम के विभाग से जुड़ा हुआ था। सबसे बड़ी बात है कि सीएम नीतीश जनता दरबार में आए फरियादी की बात सुनकर इस कदर आश्चर्चकित हो गए कि, उन्होंने मौके पर डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को बुलाया और तत्काल इस मामले की जांच का निर्देश जारी किया। 


दरअसल, सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा फरियादी ने कहा कि मेरे लड़के की हत्या को अबतक 28 साल हो गया है। लेकिन, अभी तक इसमें कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। जिसके बाद सीएम भी अचंभित रह गए और उन्होंने कहा कि, ये 28 साल पुराना मामला है और अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है। जिसके बाद फरियादी ने कहा कि, जी 28 साल पहले का मामला है और मैं पहले भी आ चूका हूं।


इसके बाद नीतीश कुमार और भी आश्चर्चकित हो गए और उन्होंने कहा कि- आप पहले भी आए हैं, हम निर्देश भी दिए फिर भी कुछ नहीं हुआ है, ऐसा कैसे हुआ है भाई। उसके बाद सीएम ने अपर मुख्य सचिव को फ़ोन लगाने को कहा और अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में एक्शन क्यों नहीं हुआ, मामला क्या है। उसके बाद उन्होंने डीजीपी और अपर को तत्काल तलब किया और कई कड़े सवाल पूछे।