वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलटों ने ऐसे बचाई जान

वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलटों ने ऐसे बचाई जान

DESK: पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वायुसेना का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। पश्चिम मेदिनीपुर के कलाईकुंडा एयरबेस पर प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पासवर्ती डायसा इलाके में धान के खेत में जा गिरा।


विमान पर सवार दो पायलटों ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। विमान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हुआ। विमान के गिरने के बाद तेज आवाज हुई, जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया।


घटना की जानकारी मिलते ही कलाईकुंडा एयरबेस से वायुसेना के अधिकारी हेलीकाप्टर के जरिए मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गनीमत की बात रही कि विमान पर सवार दोनों पायलटों की जान बच गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का गठन किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, यह विमान साल 2008 में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ था। ब्रिटिश कंपनी बीएई सिस्टम्स ने साल 2007 से 2008 के बीच 24 ट्रेनर विमान भारत को सौंपे थे।