DELHI : बड़ी खबर पंजाब के आदमपुर से है, जहां इंडियन एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. हालांकि इस हादसे में पायलट की जान बाल-बाल बच गई है. ऐन वक्त पर पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई.
खबर के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स का मिग-29एक ट्रेनिंग मिशन पर था. एयरक्राफ्ट ने जालंधर के एयरबेस से उड़ान भरी और पंजाब के होशियारपुर जिले के पास क्रैश हो गया.
जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद पायलट ने विमान से छलांग लगा दी और विमान क्रैश कर गया. प्लेन जहां क्रैश हुआ वहां खाली खेत था, इसलिए किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. विमान क्रैश होने की जानकारी मिलते ही स्पेशलिस्ट की टीम वहां पहुंची. वहीं एयफोर्स ने मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.