AIMIM नेता हत्याकांड का खुलासा! सीवान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, जेल से रची गई थी साजिश

AIMIM नेता हत्याकांड का खुलासा! सीवान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, जेल से रची गई थी साजिश

SIWAN: सीवान में ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता आरिफ जमाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीवान पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सीवान जेल से AIMIM नेता की हत्या की साजिश रची गई थी।


दरअसल, बीते 24 दिसंबर को बेखौफ बदमाशों ने हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरामें बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट पर गोली मार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर अवस्था में जमाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी।इस हत्याकांड को लेकर सीवान पुलिस पर सवाल उठने लगे थे।


जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के भीतर गोली चलाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल, 6 गोली,1 किलो चरस, दो मोबाइल और 1660 रुपया कैश बरामद किया है। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधी जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल हैं, जो जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर सीवान के तीन जगहों पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। 


गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते 22 तारीख को सीवान ग्लास हाउस और एमएम कॉलोनी में स्थित एक घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। कुख्याय रिशू पांडेय के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।