विधायक को मिली मर्डर की धमकी, RJD उम्मीदवार ने घर में घुसकर पत्नी और बेटी के साथ की बदसलूकी, गालियां भी दी

विधायक को मिली मर्डर की धमकी, RJD उम्मीदवार ने घर में घुसकर पत्नी और बेटी के साथ की बदसलूकी, गालियां भी दी

ARARIA :  बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद भी राजद के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अररिया जिले से सामने आया है. जहां नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम के आवास पर बदमाशों ने हमला बोला है. विधायक की पत्नी, मां और बेटी के साथ बदसलूकी की गई है. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. विधायक ने आरजेडी के उम्मीदवार के ऊपर यह इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.


घटना अररिया के जोकीहाट स्थित सिसौना  की है. जहां जोकीहाट विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम को मर्डर की धमकी दी गई है. 15 से 20 की संख्या में आये अपराधियों ने उनके घर पर हमला बोला है. विधायक की पत्नी, माँ और बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की गई है.


विधायक शाहनवाज आलम के आवास पर देर रात 15-20 की संख्या में आए लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने अपने बड़े भाई पूर्व सांसद व जोकीहाट से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर विधायक ने जोकीहाट थाना में बड़े भाई और पूर्व सांसद सह राजद प्रत्याशी सरफराज आलम सहित 15 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.


घटना के बाद विधायक के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, विधायक आवास पर सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. देर रात घटना की जानकारी मिलते ही SDPO पुष्कर कुमार सहित वरीय अधिकारियों के द्वारा रात में ही विधायक आवास पर पहुंचकर मामले की जांच की गई.


बता दें की जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के छोटे भाई हैं. जोकीहाट विधानसभा सीट पर सरफराज राजद से तो छोटे भाई शाहनवाज AIMIM से चुनाव लड़े थे, जिसमें शाहनवाज जीत हुई. दोनों ही सीमांचल कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय तस्लीम उद्दीन के पुत्र है.