अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 30 Nov 2020 11:27:18 AM IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

JEHANABAD : इस वक़्त की बड़ी खबर जहानाबाद जिले से सामने आ रही है जहां एनएच 83 पटना-गया मुख्य मार्ग पर मई हॉल्ट के पास रोड एक्सीडेंट में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक परसबीघा थाना के सुल्तानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 


परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से जहानाबाद कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से निकला था लेकिन मई हॉल्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


आसपास के लोगों ने उसका शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.