अग्निपथ योजना पर सीएम नीतीश चुप क्यों? आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पूछा सवाल

अग्निपथ योजना पर सीएम नीतीश चुप क्यों? आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पूछा सवाल

PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के द्वारा अग्नीपथ योजना के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. हमारी मांगी थी कि सदन में इस विषय पर बहस हो. हम युवाओं के भविष्य के मामलों को लेकर सदन में आवाज उठाते रहेंगे. महागठबंधन के सभी घटक दल इस विषय पर एक साथ हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस विषय पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्हें इसका जबाव देना चाहिए. 


आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि अग्निपथ योजना पर सीएम नीतीश कुमार क्या स्टैंड रखते हैं, उन्हें ये साफ करना चाहिए. बिहार समेत देश की जनता यह जानना चाहती है कि सीएम नीतीश इस योजना को लेकर क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की सुरक्षा को ठेका पर करना चाहती है. हम इसके खिलाफ हैं. देश की सुरक्षा को ठेके पर किया जाना गलत फैसला है. 


वहीं, आरजेडी विधायक महबूब आलम ने कहा कि ये अग्निपथ योजना देश विरोधी है. ये सरकार जब आई थी तो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर के आई थी. लेकिन आज देश में 250 साल की हमारी सैनिक व्यवस्था को बदलने के लिए एक स्कीम लेकर आई है. इससे देश की सुरक्षा पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सेना में बदलाव किसी भी स्कीम के जरिये करना ठीक नहीं है. यह नौजवानों के भविष्य के साथ भी खिलवार है. 


आरजेडी विधायक ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में आक्रोश है. बिहार में सबसे ज्यदा है. युवाओं ने जो प्रदर्शन किया उसमें हमने देखा कि बिहार किस तरह से जल उठा. उन्होंने ने आशंका जताया कि आने वाला दिनों में इससे भी ज्यादा आक्रोश देखने को मिलेगा. बिहार में बहुत बड़ा आन्दोलन होगा. बिहार विधानसभा इस तरह से राज्य को जल्दी नहीं देख सकती है. इसी विपक्ष की ओर से कार्य स्थगन लगा गया.