1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Nov 2020 01:52:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK : छात्र हो या जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद होती है. ऐसे में नवंबर का महीना छुट्टियों का महीना कहा जाता है. फेस्टीव सीजर के दौरान नवंबर में दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं.
इसे लेकर देश के अलग अलग इलाके में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. शनिवार को दीपावली है और कल बैंक बंद है. आपको भी यदि बैंकिंग से जुड़े काम करवाने हैं तो अगले कुछ घंटों में निपटा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको तीन दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है.
14 नवंबर को दीपावली की छुट्टी है और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 16 नवंबर को भाईदूज के कारण ज्यादातार बैंकों में छुट्टी है. तो अगर आज आप बैंक से जुड़े काम नहीं करा पाए तो अगले तीन दिनों तक आपका काम पेंडिंग में चला जाएगा.
वहीं 20 और 21 नवंबर को बैंक छठ के मौके पर बंद रहेंगे. 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलवा पटना में 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैंक बंद रहेंगे.