PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के 3 शहरों के लोग जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की सवारी कर पाएंगे। पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन फरवरी महीने से शुरू हो जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम टाटा लीलैंड से इन बसों की खरीद जारी कर रहा है। इन बसों का किराया सामान्य बसों से कम होगा।
राजधानी पटना में कुल 21 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी जबकि मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ में दो-दो बसों का परिचालन होगा। इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने के बाद 6 घंटे तक सफर कर पाएंगीं। पहले चरण में 3 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने के बाद आगे अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों के चार्ज होने के लिए सेंटर बनाने की भी तैयारी कर रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के बाद हाजीपुर और पटना के बीच सीएनजी बसें चलाने की भी तैयारी है।
सीएनजी बसों के परिचालन से भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। शुरुआत में जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर से पटना तक सीएनजी बसें चलाई जाएगी। इसका फायदा मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों को मिलेगा। परिवहन निगम मुजफ्फरपुर से दिल्ली, लखनऊ, बनारस और भूटान बॉर्डर के जयगांव तक जल्द ही बस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए निगम वोल्वो बस खरीद रहा है। कोरोना महामारी के बीच काठमांडू के लिए बस सेवा बंद हो गई थी लेकिन अब नेपाल सरकार से एक बार फिर बात चल रही है। बॉर्डर खुलने के बाद बसों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा.