DESK: बस हाईजैक करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस एक बदमाश को गोली लगी है. जबकि दूसरा फरार हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. यह मुठभेड़ आगरा के फतेहाहाबाद थाना क्षेत्र में हुई है.
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.घायल क नाम प्रदीप गुप्ता है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
कल बस हुई थी हाईजैक
आगरा जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में बाइपास पर बदमाशों ने एक प्राइवेट बस को रोका फिर उसके ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बना लिया था. कुछ दूर आगे जाने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बस से नीचे हाइवे पर उतार दिया और खुद बदमाश बस को चलाते हुए ले गए.
इटावा में बरामद हुई है बस
10 घंटे के अफरातफरी के बाद यूपी पुलिस ने इटावा के पास से बस को बरामद किया. इसके बारे में आगरा पुलिस ने बताया कि गुड़गांव से मंगलवार शाम तीन बजे पन्ना के लिए निकली स्लीपर कोच बस रात 11 बजे आगरा से आगे बढ़ी. रास्ते में दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास बोलेरो सवार बदमाशों ने हाईजैक कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि इस घटना को फाइनेंस कंपनी के लोगों ने गलत ढंग से कर्ज वसूली के लिए अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सीएम योगी ने इस मामले में हाईजैकर्स के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं.