1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Aug 2020 10:56:01 AM IST
- फ़ोटो
DESK: यूपी में बस हाईजैक करने का मामला सामने आया है. बताया जाा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने बस को हाईजैक कर लेकर फरार हो गए हैं. बस का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बस में कुल 34 यात्री सवार हैं. यह मामला आगरा का है.
ड्राइवर और कंडक्टर को बनाया बंधक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बस को रोका फिर उसके ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बना लिया. खुद बदमाश बस को चलाते हुए ले गए. कुछ दूर आगे जाने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को हाइवे पर उतार दिया और यात्रियों से भरी बस को लेकर फरार हो गए.
सूचना मिलने के बाद हड़कंप
इसकी सूचना बस ड्राइवर ने पुलिस को दी तो आगरा पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बस की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाश थे. वही, कुछ लोगों का कहना है कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाया था. जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के गुंडे बस को लेकर गए, लेकिन भी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है और नाही फाइनेंस कंपनी की ओर से कुछ बताया गया है. बस में सवार यात्रियों की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है.