अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 May 2023 08:46:56 AM IST

अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों का मौसम लगातार बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना समेत कुछ अन्य जिलों के लोगों को अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। रविवार को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हुई बारिश के बाद पटना समेत 22 जिलों में अधिकतम तापमान में कई आई है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 मई को लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। राजधानी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। दक्षिण बांग्लादेश तक एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने से बिहार के उत्तरी भागों में अगले दो दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा।


मेघ गर्जन, बारिश और बिजली चमकने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं औरंगाबाद, गया, बांका, मोतिहारी के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई जबकि पटना में अधिकतम तापनाम में 3.6 डिग्री, नालंदा में 4.3 डिग्री, खगड़िया में 6.0 डिग्री, वैशाली में 5.6 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 4.8 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है।