BEGUSARAI: अपनी जिल्लत भरी जिंदगी का फरियाद लिए यह लड़की पिछले दो सालों से पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है. अपनी शिकायत लेकर वो सभी पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी है. लेकिन इस लड़की को इंसाफ मिलने के बजाए कोई धमका रहा है, तो कोई कंप्रोमाइज करने की बात कह रहा है. इस खेल में आरोपी तो शामिल हैं ही, हैरान करने वाली बात यह है कि इस खेल में जिसके उपर इंसाफ करने की जिम्मेदारी है वो भी शामिल है.
मामला बेगूसराय का है जहां इसके पीछे पड़े एक हैवान ने इस लड़की को समाज से लेकर सोशल मीडिया तक में इसका जीना हराम कर दिया है. कई बार इसने इस बात की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन पुलिसवाले मामले को निबटाने के बजाए लड़की को ही मैनेज करने में लग गए. हैवान ने इसका पढ़ना लिखना बंद करा दिया. डर के चलते लड़की ने खुद को घर में ही बंद कर लिया. इसकी पढ़ाई छूट गयी. इसका स्कूल आना जाना बंद हो गया. एक दिन वो अपने किसी काम से घर के बाहर गई थी कि उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया.
किसी तरह उसने आरोपियों से छूटकर अपनी जान बचाई और अपनी कहानी पुलिस को सुनाई. लेकिन पुलिस तो माने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का कसम खाकर बैठी है. लड़की की तमाम शिकायतों के बाद भी आरोपियों की प्रताड़ना जारी है. इस बीच पीड़िता ने एक बार फिर से पुलिस से गुहार लगाई है. डीएसपी से मिलकर अपनी परेशानियां साझा की है और उस हैवान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है जिसने इसका जीना दूभर कर दिया है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट