पटना में बैन पॉलिथिन के खिलाफ सैंकड़ों दुकानों पर छापा, जुर्माने के तौर पर वसूले गए 44 हजार

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 25 Jul 2019 08:27:00 PM IST

पटना में बैन पॉलिथिन के खिलाफ सैंकड़ों दुकानों पर छापा, जुर्माने के तौर पर वसूले गए 44 हजार

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी में प्लास्टिक बैन के बाद भी बाजार में मिल रहे पॉलिथिन की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया.  इस अभियान के तहत दुकानदारों से कई किलो प्लास्टिक बैग और हजारों रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए. जिलाधिकार कुमार रवि के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष छापेमारी अभियान के तहत नूतन राजधानी अंचल के तहत 20 दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान साढ़े चार किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया और दस हजार जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया. वहीं पाटलिपुत्र अंचल के तहत 118 दुकानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान कुल 38 किलो प्लास्टिक बैग जब्त किया गया. साथ ही जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपए वसूले गए. उधर बांकीपुर अंचल में भी 15 दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों से 9हजार 8सौ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए. दरअसल पटना शहर में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कुल 418 दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कुल 36 किलो बैन प्लास्टिक जब्त किया गया जबकि जुर्माने के तौर पर विभाग ने 44 हजार 9सौ रुपए वसूल किए.