अफीम की खेती का पर्दाफाश, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Sat, 20 Mar 2021 06:58:51 PM IST

अफीम की खेती का पर्दाफाश, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

- फ़ोटो

BEGUSARAI- गढ़पुरा थाना के मालीपुर में बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती का पर्दाफाश पुलिस ने किया। बखरी डीएसपी के नेतृत्व में 12 कट्ठे में लगे अफीम को जलाकर नष्ट किया गया। बेगूसराय एसपी को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए बखरी डीएसपी ने अफीम की खेती को नष्ट किया। जिस खेत में अफीम की खेती की जा रही थी वह मालीपुर निवासी मो. जाकिर का बताया जाता है। जिसे लीज पर लेकर मालीपुर का ही रामकुमार खेती किया करता था। रामकुमार ने बैंगन के साथ-साथ अफीम का पौधा भी लगा रखा था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस पर नजर पड़ते ही किसान मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मालीपुर इलाके में पहुंची पुलिस ने जमीन मालिक मो. जाकिर और जमीन को लीज पर लेने वाले राम कुमार महतो के घर पर छापेमारी की लेकिन इसकी भनक दोनों को लग गई और दोनों घर से भी फरार हो गए। हालांकि दोनों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।