अब एक दिन में मिलेगा जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र, पटना नगर निगम का दावा

अब एक दिन में मिलेगा जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र, पटना नगर निगम का दावा

PATNA : पटना नगर निगम ने दावा किया है कि अब लोगों को आवेदन करने के दिन ही जन्म और मृत्यु प्रणाम पत्र दिया जाएगा. पहले इसके लिए लोगों को 3 से लेकर सात दिन तक का इंतजार करना पड़ता है.

दरअसल नगर निगम के स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को काफी चक्कर लगाना पड़ता था. निगम में प्रमाण पत्र बनाने को लेकर गड़बड़ी की शिकायत सामने आने लगी थी. यह समस्या सामने आने के बाद पूर्व में बनाए गए  नियमों में संशोधन किया गया है. 

जिसके बाद अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन सीधे रजिस्ट्रार तक भेजे जाएंगे. इसके लिए आदेश दिया गया है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर अंचलों में आने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन को सीधे रजिस्ट्रार के पास भेजे जाएंगे. इसके लिए अंचल के अन्य किसी अधिकारी से निर्देश की जरुरत नहीं होगी. रजिस्ट्रार की तरफ से तत्काल साइन करने के बाद वापस किया जाएगा. इससे लोगों को उसी दिन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. वहीं बैक लॉग में जितने भी आवेदन पड़े हैं उनका किसी भी हाल में 5 जून तक निष्पादन करने का निर्देश जारी किया गया है.