एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, आरजेडी कांग्रेस में हैं सबसे ज्यादा दागी, जेडीयू तीसरे नंबर पर

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, आरजेडी कांग्रेस में हैं सबसे ज्यादा दागी, जेडीयू तीसरे नंबर पर

PATNA: राजनीतिक दलों में दागियों की कमी नहीं है। दौर बदला है, राजनीति बदली है तो राजनीतिक दलों में दागियों की संख्या भी बदली है। एडीआर की चैंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी है। दागी नेताओं के मामले में आरजेडी पहले नंबर पर है जबकि इस मामले में कांग्रेस का नंबर दूसरा है। इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार के मौजूदा 57 फीसदी विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें से सबसे ज्यादा दागी विधायक आरजेडी के हैं, जिसके 41 फीसदी यानि की 33 विधायकों के खिलाफ केस दर्ज हैं। 



वहीं कांग्रेस के 40 फीसदी यानि कि 10, जेडीयू के 37 फीसदी यानि 26 और भाजपा के 35 फीसदी यानि 19 विधायक दागी हैं। कुल विधायकों में से 30 पर हत्या के प्रयास का केस है और पांच विधायकों पर महिला अत्यार से संबंधित मामले चल रहे हैं। एक विधायक तो बलात्कार के भी आरोपी हैं।