एक्टर रणबीर कपूर ने मांगा दो हफ्ते का समय, ED ने पूछताछ के लिए जारी किया है समन

एक्टर रणबीर कपूर ने मांगा दो हफ्ते का समय, ED ने पूछताछ के लिए जारी किया है समन

DESK: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी की समन का जवाब देते हुए दो हफ्तों का समय मांगा है। बुधवार को 'महादेव बुक' ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। रणबीर ने ईडी को मेल भेजकर दो हफ्तों का समय मांगा है।


दरअसल, 'महादेव बुक' ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के 14 स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें सनी लियोनी से लेकर नेहा कक्कड़ तक जैसे लोगों के नाम शामिल थे। अब रणवीर कपूर का नाम इस मामले में इसलिए सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में रणबीर कपूर शामिल हुए थे। सौरभ पर हवाला के जरिए एक्टर्स को पैसे देने का आरोप है।


दुबई में हुई सौरभ की शादी में शामिल होने के बाद रणबीर कपूर ईडी की नजर में आए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस शादी में 200 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च किए गए थे। सौरभ की शादी में फिल्मी दुनिया के कई स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। ईडी ने 4 अक्टूबर को एक्टर रणवीर कपूर को समन भेजकर पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को ईडी दफ्तर बुलाया था। रणवीर ने ईडी से दो हफ्तों का समय मांगा है। रणबीर ने पर्सनल फैमिली रीजन और पहले कर चुके कमिटमेंट्स का हवाला दिया है।