1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Oct 2024 07:25:32 AM IST
- फ़ोटो
DESK: तमिल और हिन्दी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में एक्टर को भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि 73 वर्षीय रजनीकांत को इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ सकता है हालाकि एक्टर के परिवार या अस्पताल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। देर रात पेट दर्द की शिकायत होने के बाद रजनीकांत को चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि रजनीकांत भारतीय फिल्मों के एक सीनियर एक्टर हैं। तमिल और हिन्दी भाषा में उनकी अनेकों फिल्में सिनेमा में धूम मचा चुकी हैं। भारत सरकार की तरफ से साल 2000 में उन्हें पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानिक किया जा चुका है। उन्हें शेवेलियर शिवाजी गणेशन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
2014 में रजनीकांत को शताब्दी पुरस्कार जबकि भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में 50वें संस्करण में आइकन ऑफ ग्लोबल जुबली पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके साथ सी 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।