अभिनेता प्रकाश राज को ईडी ने किया तलब, 100 करोड़ के पोंजी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

अभिनेता प्रकाश राज को ईडी ने किया तलब, 100 करोड़ के पोंजी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

DESK: अभिनेता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ के पोंजी घोटाला के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। चेन्नई के त्रिची स्थित आभूषण समूह के खिलाफ पोंजी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें तलब किया गया है। 


PMLA के प्रावधानों के तहत बीते 20 नवम्बर को ईडी ने प्रणव ज्वेलर्स से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली जिसके बाद एक्टर प्रकाश राज को समन भेजा गया है। ईडी की छापेमारी में कुछ दस्तावेज मिले और 11.60 किलो स्वर्णाभूषण के अलावे 23.70 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। 


बता दें कि 58 वर्षीय अभिनेता प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं। जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने अपने दफ्तर में बुलाया है। बताया जाता है कि पोंजी स्कीम प्रणव ज्वेलर्स चला रही थी। इस स्कीम में वित्तीय गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद यह जांच के दायरे में आ गयी है। 


बताया यह भी जाता है कि आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए प्रणव ज्वेलर्स ने गोल्ड में निवेश योजना के बहाने जनता से 100 करोड़ रुपये जमा कराये। अब इस मामले की जांच ईडी ने शुरू कर दी है। इससे जुड़े लोगों पर भी अब ईडी की नजर है।