ब्रेकिंग न्यूज़

Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?

BIHAR TEACHER NEWS : स्कूल छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब, ACS सिद्धार्थ के वीडियो कॉल में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल; टोला सेवक कर रहे यह काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Dec 2024 11:58:45 AM IST

BIHAR TEACHER NEWS :  स्कूल छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब, ACS सिद्धार्थ के वीडियो कॉल में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल; टोला सेवक कर रहे यह काम

- फ़ोटो

BIHAR TEACHER NEWS : बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के नए फरमान से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। एसीएस एस. सिद्धार्थ अब खुद प्रतिदिन राज्य के 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। इसके बाद अब आज तीसरे दिन वह मधुबनी  के एक मुशहरी में कॉल किया और इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। 


दरअसल, शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आज मधुबनी के मुशहरी में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने देखा कि यहां भारी कमी है। इतना ही नहीं न तो बच्चे के बैठने के लिए बेंच -डेस्क है बल्कि उनके पढ़ाने के लिए जो टीचर बहाल किए गए हैं वह भी गायब है। 


जानकारी हो कि एस सिद्धार्थ ने मुसहरी के टोला सेवक को कॉल किया और उसके बाद सवाल किया कि आप इस वक्त कहां हैं?  तो टोला सेवक ने जवाब दिया कि- मैं तो सर इस वक्त स्कूल में ही हूं। उसके बाद ACS ने कहा कि- स्कूल का वीडियो दिखाइए कि वहां क्या हो रहा है? इसके जवाब में टोला सेवक ने उन्हें स्कूल का वीडियो दिखाया इस दौरान यह देखने को मिला कि बच्चे फर्श पर बोर बिछाकर बैठे हुए हैं उनके बैठने के लिए बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है।


 इसे देखकर ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से सवाल किया कि- क्या यहां बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है? इसके बाद टोला सेवक ने कहा कि- नहीं सर यहां नहीं मिला है हम लोगों को बेंच और डेस्क। फिर ACS ने सवाल किया कि आपके यहां कितना क्लासरूम है? तो टोला सेवक ने जवाब दिया कि सर दो क्लासरूम है और दोनों की स्थिति ऐसी ही है। 


इसके बाद ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से पूछा कि इस स्कूल में कितने टीचर हैं तो उन्हें जवाब मिला कि टोटल 6 टीचर हैं और मैं टोला सेवक हूं। इसके बाद ACS ने कहा कि बाकी के टीचर कहां हैं उनसे बात करवाएं तो उन्हें जवाब मिला कि बाकी के टीचर नहीं हैं वह मोतिहारी गए हुए हैं। हालांकि स्कूल में एक टीचर हैं और एक मैं हूं। उसके बाद ACS ने कहा एक जो टीचर हैं उनसे बात करवाएं।


इसके बाद टोला सेवक ने जो जवाब दिया वह अपने आप में अनोखा था। टोला सेवक ने कहा कि- सर टीचर अभी जस्ट सब्जी लाने गए हैं। अभी तक यहीं थे लेकिन अभी जस्ट सब्जी लाने गए हैं। अब सवाल यह हुआ कि स्कूल टाइम में ही सब्जी लाने गए हैं तो कोई माकूल जवाब नहीं मिला। इसके बाद ACS से उनसे कई अन्य सवाल भी किए और उनका उन्हें जवाब भी दिया गया।