राजधानी में तेज रफ्तार कार ने 3 की ली जान, आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर को पीट पीटकर मार डाला

राजधानी में तेज रफ्तार कार ने 3 की ली जान, आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर को पीट पीटकर मार डाला

PATNA : बीती रात राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना सिटी के अगमकुआं इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों की जान ले ली है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार के चालक को पीट-पीटकर मार डाला है। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे सोए बच्चों पर जा चढ़ी। इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार सड़क पर ही पलट गई और तेज आवाज के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया और इस पिटाई में उसकी जान चली गई। इलाके में बवाल बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया।