अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 1500 मंदिरों में एक साथ आरती

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 1500 मंदिरों में एक साथ आरती

DESK: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन हो गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान की आरती उतारी। वैदिक मंत्रो से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। बता दें कि इस मंदिर को  बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने बनाया है। 


108 फीट ऊंची इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनाने वाली संस्था BAPS ने इस मंदिर को बनाया है। संयुक्त अरब अमीरात ने हिन्दू मंदिर के लिए जमीन दान किया है। दुबई-अबू धाबी शेख जायेग हाइवे पर यह मंदिर स्थित है जो करीब 27 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है जिसे बड़े-बड़े कंटेनर से भारत से लाया गया है। वही राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल मंदिर में हुआ है। 


अपने दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं। मंगलवार को अबू धाबी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को गले से लगा लिया। आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं अपने घर और परिवार में आया हूं। हम पिछले 7 महीने में पांच बार मिले हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि अबू धाबी में इस मंदिर का निर्माण बिना यूएई की मदद के संभव नहीं था।