1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Oct 2022 09:56:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने बिहटा में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही बालू माफिया मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से चार पोकलेन जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया में दहशत का माहौल व्याप्त है।
गौरतलब है कि बीते दिनों बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। जिसमें कई लोगों की जाने भी चली गयी थी। तभी से इन इलाकों में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है। बालू माफिया पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
बुधवार को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद सोन बालू घाट के पास अवैध बालू खनन का काम किया जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस को देखते ही बालू माफिया नौ दो ग्यारह हो गये। हालांकि पुलिस ने मौके से चार पोकलेन जब्त किया जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है। पुलिस का कहना कि जब तक बालू का अवैध खनन होगा तब तक पुलिस की कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी।