'अब फोटो क्लिक कीजिए ...,' फिर दिखा CM नीतीश कुमार का अनोखा अंदाज, गवर्नर अर्लेकर को लगाया गले; विवाद की उठी थी चर्चा

'अब फोटो क्लिक कीजिए ...,' फिर दिखा CM नीतीश कुमार का अनोखा अंदाज, गवर्नर अर्लेकर को लगाया गले; विवाद की उठी थी चर्चा

PATNA : बिहार के राजनीति में पिछले कि दिनों से यह मुद्दा काफी गर्म था कि राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार में सब कुछ सामान्य नहीं है लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने इस अटकलें पर भी विराम लगा दिया है। इससे पहले यह चर्चा काफी जोर पकड़ा हुआ था कि शिक्षा के मामले को लेकर सरकार और राजभवन में काफी खींचातानी है। इसके बाद अब यह तस्वीर निकल कर सामने आई है।


दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां सीएम ने पहले लोहपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके बाद राज्यपाल अर्लेकर को गले लगाते हुए नजर आए। इसके बाद वहां मौजूद मंत्री भी अवाक रह गए हालांकि, किन्हीं को यह समझने में कठनाई नहीं है की यह महज एक आत्मीय भेंट है।


बताया जाता है कि, नीतीश  कुमार ने पहले सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित की और उसके बाद बगल में खड़े राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के पास पहुंच गए। जहां सीएम नीतीश कुमार ने कुछ बातें कहीं  उसके बाद उन्होंने राज्यपाल को गले लगा लिया। इसके बाद इस वाकये पर पत्रकारों की नजर पड़ी तो वो भी ठिठक गए उसके बाद सीएम और गवर्नर दोनों ने कहा कि- अब आपलोग क्लिक कीजिए। 


मालूम हो कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा था कि- उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी भी तरह का टकराव नहीं है। लेकिन, उन्होंने शिक्षा विभाग के सचिव को लेकर इशारों ही इशारों में कड़ी बातें कही थी।  जिसके बाद यह चर्चा जरूर थी की कुछ न कुछ खटपट जरूर है। लेकिन, अब इस तस्वीर से वह भी खत्म होती हुई नजर आई।