PATNA : दिल्ली और कई बड़े मेट्रो शहर की तर्ज पर अब जल्द ही पटना की सड़कों पर सीएनजी बसों का परिचालन होया. बिहार परिवहन विभान ने बड़ा फैसला लिया है. इससे प्रदूषण में कमी के साथ ही साथ बसों के व्यय खर्च में भी कमी आएगी.
इस बारे में बताते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा नगर बस सेवा में परिचालित होने वाले डीजल चालित 20 बसों को सीएनजी में परिवर्तित कर उसका सफल ट्रायल किया गया है. जल्द ही इसका परिचालन भी शुरू हो जाएगा.
बता दें कि सीएनजी बसों का परिचालन पटना के कई मार्गों पर किया जाएगा. शुरूआत में इन बसों का परिचालन दानापुर स्टैंड, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन, गांधी मैदान से एनआईटी और दानापुर स्टेशन से गांधी मैदान मार्ग पर किया जाएगा.