अब बेउर जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिए निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 06:27:17 PM IST

अब बेउर जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिए निर्देश

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोर्ट ने विधायक अनंत सिंह को पटना बेउर जेल में रखने का निर्देश दिया है. एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह की ओर से दिए गए आवेदन की सुनवाई के बाद न्यायालय ने जेल प्रशासन को पटना जेल में ही रखने का निर्देश दिया है. 


मोकामा विधायक अनंत सिंह की गुरूवार को पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान कोर्ट ने विधायक के आवेदन पर भी सुनवाई की. भागलपुर जेल में रखने के बजाये अब मोकामा विधायक को पटना जेल में रखने का निर्देश दिया गया है. 



अनंत सिंह की ओर से कोर्ट में दिए गए आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया था कि विधायक को पेशी के लिए भागलपुर जेल से आना पड़ता है. भागलपुर से आने में अनंत सिंह को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई कर जेल प्रशासन को पटना बेउर जेल में ही रखने का निर्देश दिया है. यानि कि अब अनंत सिंह पटना में ही रहेंगे.