PATNA : कोरोना काल इन बंदिशों को देखते हुए सरकार ने अब ऑनलाइन सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। भेजफेड (वेजीटेबुल फेडरेशन) ने ऑनलाइन सब्जी बेचने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए आपको https://tarkaari.nic.in पर ऑनलाइन आर्डर करना होगा। ऑर्डर के अगले दिन घर बैठे ताजी सब्जियां मिल जाएंगी।
यह सेवा फिलहाल पटना व मोतिहारी के लोगों को मिल पाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों से कहा कि जल्द सभी जिलों के लिए सब्जी की ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम किया जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल के प्रतिबंधित दौर में ऑनलाइन सब्जी मिलने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि दी राज्य में सब्जी का अच्छा उत्पादन के हो रहा है। यहां के किसान सब्जी को राज्य के बाहर भी भारी मात्रा में भेजते हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से सब्जी की ऑनलाइन उपलब्धता होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। सभी जिलों के लिए ऐसी व्यवस्था जल्द होगी। बैठक के दौरान सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने सब्जी की ऑनलाइन बिक्री के बारे में विस्तार से बताया। कहा-मुख्यमंत्री ने पहले ही इसका निर्देश दिया था। इसके अनुसार ई-कॉमर्स की शुरुआत कर क दी गई है। इसके तहत तरकारी मार्ट न के माध्यम से पटना एवं मोतिहारी के जी लोगों को ऑनलाइन सब्जी खरीदने में की सुविधा मिलेगी।