1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jan 2021 10:58:46 AM IST
- फ़ोटो
DESK : अब आपको जमीन के नक्शा के लिए पटना के गुलजारबाग प्रेस नहीं आना पड़ेगा. अब आज एक जिले का नक्शा दूसरे जिले से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आप दिल्ली और मुंबई में भी बिहार का नक्शा ले सकते हैं.
बिहार के 34 जिलों के सदर अंचल से आप 150 रुपए प्रति शीट देकर जमीन का नक्शा ले सकते हैं. इसके साथ ही बिहार से बाहर दो स्थानों पर बिहार से जुड़े नक्शे लेने की व्यवस्था की गई है. पहला कुर्ला बांद्रा, मुंबई से और दूसरा बिहार भवन, दिल्ली से. इन दोनों स्थानों पर प्लॉटर मशीन लगाई गई है, जहां से आप बिहार का नक्शा निकलवा सकते हैं.
इसके था ही अब 34 जिलों के सदर अंचल में प्लॉटर मशीन लगाई गई है, जहां से प्रिंट करके यह नक्शा दिया जा रहा है. जिसके बाद अब एक जिले का नक्शा दूसरे जिले से भी प्राप्त कर सकते हैं.राज्य सरकार ने सभी नक्शों को डिजिटलाइज्ड कर दिया है और हर जिले में सॉफ्ट कॉपी भी दी जा चुकी है.