अब कोसी की धारा बदलेगी नीतीश सरकार, पुरातात्विक अवशेष बचाने के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा एलान

अब कोसी की धारा बदलेगी नीतीश सरकार, पुरातात्विक अवशेष बचाने के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा एलान

BHAGALPUR : जिस से कोसी नदी ने अपनी धारा बदलकर बिहार में कभी बाढ़  त्रासदी ला दी थी. अब उसी कोसी नदी की धारा सरकार बदलेगी. जी हां, बिहार की नीतीश सरकार अब कोसी नदी की धारा को बदलने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान किया है. दरअसल कोसी नदी की धारा पुरातात्विक अवशेषों को बचाने के लिए बदली जाएगी.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर के दौरे पर थे. उन्होंने भागलपुर के बिहपुर बिहारी डीजे में पुरातात्विक अवशेषों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने यहां ढाई हजार साल पुराने अवशेषों को देखने के बाद ऐलान किया कि यहां मौजूद अवशेषों का पूरी तरह से अध्ययन कराया जाएगा. पुरातत्व विभाग और जल संसाधन विभाग की टीम को शिक्षा का उत्खनन कर अवशेषों को तलाशी की. इसके लिए जल्द ही विशेषज्ञों की टीम भेजी जाएगी और इस संबंध में पहले ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है. 


मुख्यमंत्री ने पुरातात्विक स्थलों का जायजा लेते हुए कहा कि इस पूरे इलाके को विकसित किया जाएगा. एक तरफ जहां कतार में उत्खनन का काम होगा. वही कोसी की धारा को मुख्यधारा में जोड़ने का भी काम किया जाएगा. इसके साथ ही कटाव की समस्या खत्म हो जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने बिहार के भागलपुर जमुई बांका जैसे जिलों में पुरातात्विक अवशेषों के मिलने को बड़ी बात बताते हुए कहा कि पौराणिक सभ्यता को बचाए रखना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.