DARBHANGA: बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में तकरार की खबरों के बीच बीजेपी ने आज एक बड़ा फैसला लिया. भाजपा ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित कर ये फैसला लिया कि अब आगे किसी सूरत में नीतीश कुमार से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस फैसले पर सहमति जतायी है.
दरभंगा में हो रही भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने आलाकमान के फैसले से यहां के नेताओं को अवगत कराया. विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ये तय किया है कि भविष्य में अब किसी सूरत में नीतीश कुमार के साथ कोई तालमेल नहीं किया जायेगा. नीतीश कुमार के पास समर्थन नहीं था फिर भी बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन वे धोखा देकर भाग खड़े हुए. ऐसे में अब उनसे आगे कोई बात नहीं होगी.
प्रदेश भाजपा प्रभारी के इस बयान के बाद भाजपा कार्यसमिति की बैठक में आलाकमान के फैसले का समर्थन किया गया. बिहार भाजपा के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहने से बिहार में पार्टी को सिर्फ नुकसान हुआ. नीतीश कुमार के खिलाफ जनाक्रोश का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ रहा था. नीतीश से अलग होने के बाद बीजेपी औऱ मजबूत हुई है.
बता दें कि इससे पहले ही अमित शाह ने ये कहा था कि अब नीतीश कुमार से तालमेल नहीं होगा. अक्टूबर में बिहार के दौरे में अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार धोखा देकर भागे. मैंने उनके पाला बदलने से दो दिन पहले ही फोन कर ये कहा था कि अगर जा रहे हैं तो बता कर जाइये. आगे संबंध बना रहेगा. लेकिन नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा का साथ छोड़ कर जाने की कोई बात ही नहीं है. अगले ही दिन वे पाला बदल कर राजद के पास चले गये. नीतीश कुमार के झूठ और धोखे के बाद उनसे भविष्य में दोस्ती की सारी संभावनायें खत्म हो गयी हैं.