अब दरभंगा से लद्दाख का सफर हुआ आसान, spicejet की विमान सेवा 20 जुलाई से शुरू

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Jul 2021 02:23:13 PM IST

अब दरभंगा से लद्दाख का सफर हुआ आसान, spicejet की विमान सेवा 20 जुलाई से शुरू

- फ़ोटो

DARBHANGA: मिथिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरभंगा से लेह के बीच अब हवाई सेवा शुरू की जाएगी। जिससे लद्दाख में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। वही पर्यटकों के लिए भी दरभंगा से लद्दाख की यात्रा करना आसान हो जाएगा। 20 जुलाई से इस रूट पर वन स्टॉप हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट एयरलाइंस की विमान यह सेवा शुरू करने जा रही है।


दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार रुटों का विस्तार जारी है। अब दरभंगा से लेह के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 20 जुलाई से स्पाइस जेट इसकी शुरुआत कर रही है। लेह से भाया दिल्ली होते हुए यात्री चार घंटे पचास मिनट में दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंच पाएंगे। 


इससे पहले  यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक घंटा 40 मिनट के बाद दूसरी फ्लाइट पकड़नी होगी। लेह से दरभंगा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसके लिए 7261 रुपये यात्रियों को देने होंगे। लेह से दिल्ली के लिए सुबह 8 बजे विमान यात्रियों को लेकर रवाना होगी। जिसके बाद 9 बजकर 30 मिनट पर यानी डेढ़ घंटे बाद फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर दरभंगा के लिए दूसरी फ्लाइट मिलेगी जो दोपहर 12 बजकर 50  मिनट पर दरभंगा लैंड करेगी। दरभंगा से लद्दाख के लिए शुरू होने वाली विमान सेवा को लेकर स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं। वही पर्यटन के हिसाब से भी इसे सही माना जा रहा है।