DELHI : PAN कार्ड को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान पैन नंबर को लेकर बड़ी घोषणा की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और आसान बना रही है. अब सरकार की ओर से इंस्टेंट अलॉटमेंट सिस्टम लांच किया जाएगा. जिसके तहत आधार नंबर देने पर आपको तुरंत पैन नंबर मिल जाएगा.
बता दें कि अभी तक पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया काफी लंबी थी. लोगों को पैन कार्ड बनाने में लंबा समय लगता था , जिसको देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.