अब 31 अगस्त तक हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई, कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुआ फैसला

अब 31 अगस्त तक हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई, कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुआ फैसला

PATNA : कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना हाईकोर्ट में 31 अगस्त तक वर्चुअल कोर्ट के जरिए मामलों की सुनवाई होगी। दरअसल पटना हाईकोर्ट के सभी अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी, बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन ललित किशोर समेत केंद्र सरकार के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल और पूर्व महाधिवक्ता पी के शाही के अनुरोध पर हाईकोर्ट की फुल बेंच ने 31 अगस्त तक वर्चुअल कोर्ट चलाने का आदेश दिया है। 


इस मामले पर हाईकोर्ट की फुल बेंच ने सुनवाई की जिसमें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह और न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने 31 अगस्त तक वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 2 सितंबर को रखी गई है वर्चुअल कोर्ट आगे चलेगा या नहीं इस पर अब 2 सितंबर को फैसला होगा। 


हाई कोर्ट की तरफ से 17 मई को जारी आदेश की मियाद अब 7 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने इस आदेश से की प्रति सभी जिला न्यायालयों को भेजने का भी आदेश दिया है।