10 सालों तक एक ही रेंज में रह सकते हैं पुलिसवाले, मुख्यालय ने तैयार किया ड्राफ्ट

10 सालों तक एक ही रेंज में रह सकते हैं पुलिसवाले, मुख्यालय ने तैयार किया ड्राफ्ट

DESK : पुलिस वाले की फील्ड पोस्टिंग को लेकर जल्दी ही बड़ा निर्णय होने वाला है. फिल्ड में पोस्टिंग के दौरान पुलिस वाले कितने वर्षों तक रेंज में रह सकते हैं इसका फैसला होगा. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर की रेंज में तैनाती की समय सीमा तय करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

अधिकतम 10 सालों का कार्यकाल निर्धारित करने का नया प्रस्ताव भेजा गया है. यदि सरकार की मुहर लग गई तो रेंज में तैनाती की अवधि बढ़ जाएगी. बता दें कि पुलिस रेंज के अधीन सिपाही, हवलदार, एएसआई, एसआई 8 साल तक एक रेंज में रह सकते हैं. इस नियम में बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय सरकार को प्रस्ताव भेजा है. अभी इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की मंजूरी से मिल जाएगी. सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही रेंज में तैनाती की अधिकतम सीमा 2 साल के लिए बढ़ जाएगी. 

बता दें कि बिहार में पहले चार पुलिस जोन थे. लेकिन अगस्त में इन्हें समाप्त कर दिया गया . इसकी जगह पुलिस रेंज बनाए गए हैं. नियमानुसार जोन में पुलिस वालों की तैनाती अधिकतम 8 सालों के लिए होती थी, वहीं  रेंज के लिए इसे नए सिरे से तय करने का निर्णय लिया गया है. यही वजह है कि रेंज में तैनाती के लिए अधिकतम 10 सालों का कार्यकाल निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया गया है.