PATNA : पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने और पूर्व सांसद आंनद मोहन को रिहा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर को उनके कंकड़बाग आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के समय धनवंत सिंह राठौर ने सरकार पर कई आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले कई वादे किये थे जिनमें एक एक वादा था महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पटना के मुख्या चुराहे पर लगेगी लेकिन उनका वो वादा आजतक पूरा नहीं हो पाया. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का भी वादा किया था. धनवंत सिंह राठौर ने बताया कि मांगों के आलोक में उन्होंने और उनके कई सहयोगियों ने 9 अगस्त से 24 अगस्त तक आमरण अनशन का आयोजन भी किया लेकिन फिर भी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली.
सरकार के रवैये से परेशान होकर सभी ने 20 सितंबर को सीएम आवास के समक्ष आत्मदाह करने का फैसला लिया जिसके बाद पटना सिटी एसपी के नेतृत्व में उन्हें पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार कर लिया गया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनका यह आंदोलन तब तक नहीं रुकने वाला जब तक नीतीश कुमार अपने वादे को पूरा नहीं करते हैं.