JAMMU : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सेना के जवान आतंकियों के निशाने परे थे. आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया है. हालांकि, आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड वाहन की जगह सड़क पर गिर कर फट गया. इस घटना के बाद सेना ने घटनास्थल पर चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि, 'उनके निशाने पर सेना की गाड़ी थी लेकिन उनका निशाना चुक गया और ग्रेनेड सड़क पर जा फटा जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए'. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
आपको बता दें कि, घाटी के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसमे कई आतंकवादियों को अब तक मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादीयों को मार गिराया था. इस घटना के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि पंथा चौक पर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की थी. इसके बाद, पूरे इलाके को घेरकर सेना ने आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.