आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 अफसर सहित 4 जवान शहीद, जम्मू-कश्मीर के रजौरी में एनकाउंटर जारी

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 अफसर सहित 4 जवान शहीद, जम्मू-कश्मीर के रजौरी में एनकाउंटर जारी

DESK: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर समेत 4 जवान शहीद हो गए। जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों को पास के अस्पताल में भेजा गया है। शहीद जवानों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद शामिल हैं।


मिली जानकारी के अनुसार धर्मसाल के बाजीमाल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तभी जंगल में छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया जिसके बाद हुए मुठभेड़ के दौरान कैप्टन स्तर के दो अधिकारी और दो हवलदार शहीद हो गये। अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। 


बता दें कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद बीते रविवार से ही इलाके में सर्च अभियान जारी है। ग्रामीणों को घर में रहने को कहा गया उन्हें बाहर निकलने से मना किया गया। जिसके बाद ग्रामीण घर में ही रहे और बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया गया। सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराटूपर्स भी शामिल थे।


 इस दौरान आतंकी पहले से घात लगाए बैठे थे जैसे ही सेना के जवान पास पहुंचे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 घंटे से ज्यादा समय से इलाके में एनकाउंटर चल रहा है। इस दौरान सेना के 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये। वही कुछ जवान घायल हो गये जिन्हें उधमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।