ARRAH: आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हर्ष फायरिंग के दौरान तीन बच्चों को गोली लग गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि गायडाढ़ पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी तभी इसी दौरान तीन बच्चों को गोली लग गयी। घटना नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है।
गोली लगने से घायल बच्चों की पहचान जवाहर टोला निवासी राजन साव के 8 वर्षीय बेटे अंकित कुमार, सुनील पासवान के 12 वर्षीय बेटे रोहित उर्फ गोलू कुमार और धीरज कुमार के बेटे 12 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन बच्चों को गोली लगी है। अंकित और रोहित का गोली निकल गया है लेकिन मोनू के पेट में गोली फंसा हुआ है। गोली को निकालने में डॉक्टर लगे हुए है।