ARRAH: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा से है जहां जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी है। अपराधियों ने मां और उसके दो बेटों की निर्मम हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। तीनों 12 अगस्त से लापता थे। आज तीनों की लाश नदी के किनारे से मिला है। एक साथ तीन लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों मृतक की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाली शांति कुंवर और उनके दो बेटे सुधन चौधरी और बुधन चौधरी के रूप में की गयी है। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। गांव के ही भोला चौधरी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सोमवार को सुधन चौधरी शौच के लिए गया था लेकिन घर नहीं लौटा। सुधन के घर नहीं लौटने से मां और भाई परेशान हो गये। मां शांति कुंवर और भाई बुधन चौधरी दोनों सुधन को खोजने के लिए घर से निकल गये। लेकिन फिर वो लोग भी लौटकर घर नहीं आए। परिजनों ने तीनों को हर जगह ढूंढा लेकिन किसी भी सदस्य का पता नहीं चल सका। वही दो दिन बाद गुरुवार को तीनों की लाश नदी के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की नजर जैसे ही तीनों शव पर गई उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।