ARA : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. खबर के मुताबिक तकरीबन 30 राउंड फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के अलावे कई खोखे बरामद किए हैं.
पुलिस ने दो गुटों के बीच हुए टकराव के बाद कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना उदवंतनगर थाना इलाके के देहरा गांव की है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने भिड़े और जमकर फायरिंग हुई.
घटना के बाद पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. जिले के आला अधिकारियों ने वारदात पर नजर बनाकर रखी हुई है