आरा में दिनदहाड़े व्यक्ति को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

आरा में दिनदहाड़े व्यक्ति को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

ARA : भोजपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि गोली व्यक्ति के पेट में लगी है जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जख्मी व्यक्ति की पहचान रुस्तम अली के रूप में की गई है जो भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी स्वर्गीय नन्हे मियां का बेटा है. 


फिलहाल जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसे पेट में गोली लगी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. 


गौरतलब है कि भोजपुर जिले में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल होता जा रहा है. हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई है. इस मामले में अभी तक कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रही है.