1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 18 Jul 2021 01:37:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपराधियों में गांव के ही एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। परिजनों ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है।
लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने 38 वर्षीय सोहन साहू को इस कदर पीटा की उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंलीय अस्पताल भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। परिजनों ने बताया कि सोहन अपने खेत में काम कर रहा था तभी कुछ लोग अचानक वहां पहुंच गये और लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगे। लोगों ने पीट-पीटकर सोहन को मार डाला।
परिजनों ने बताया कि पहले से ही दोनों पक्ष के बीच किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। परिजन ऐसी आशंका जता रहे है कि उसी विवाद को लेकर सोहन की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और इस मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है।