आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

ROHTAS: खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतमी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में गंभीर चोट लगने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम दिनेश राम था। बताया जाता है कि सोमवार की शाम दो पक्षों में आपसी रंजिश में मारपीट हुई थी। 


जिस मारपीट में केदार राम का पुत्र दिनेश राम को गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद दिनेश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इसी दौरान दिनेश की मौत हो गई। जिसकी सूचना नसरीगंज थाना को दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है।