आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी, पटना सहित 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, लोगों से घर के बाहर ना निकलने की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी, पटना सहित 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, लोगों से घर के बाहर ना निकलने की अपील

DESK: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। आपदा विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना समेत 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जतायी गयी है। 


पटना, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, गया, लखीसराय, जहानाबाद और शेखपुरा के कई इलाकों में  तेज बारिश और वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है। 


साथ ही यह आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।