PATNA : बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को काम के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं होने का मामला आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा. सीएम के जनता दरबार में पहुंचे एक शख्स ने कहा कि ढाई साल से उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर काम कर रही हैं. लेकिन अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया और तत्काल समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पूरे राज्य में ऐसे मामलों की जांच कराने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश ने कहा कि जब ऐसे मामले जनता दरबार में सामने आ रहे हैं. तो संभव है कि कई और जगहों पर भी मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा हो. समाज कल्याण विभाग के सचिव को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि तत्काल पूरे राज्य में ऐसे मामलों की जांच कराई जाए और अगर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. तो इसे सुनिश्चित कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर काम कर रही है, तो उसे भुगतान होना चाहिए.
आंगनबाड़ी सहायिका से जुड़ा एक ऐसा मामला भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आया. जिस मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर कई लोग सेवा में आ गए और जो सही सर्टिफिकेट के साथ थे, उनकी नियुक्ति नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने इस मामले की भी जांच का निर्देश दिया.