DESK : दिल्ली में दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन के बीच इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. मृतक की पहचान हरियाणा के जींद जिला के सिंघवाल गांव के रहने वाले 52 वर्षीय किसान कर्मबीर के रूप में की गई है.
कर्मबीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- भारतीय किसान युनियन जिन्दाबाद. प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देता जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे. जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे. जानकारी हो कि कर्मबीर बीती रात ही हरियाणा से टिकरी बॉर्डर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.
कर्मबीर के आत्महत्या करने के बाद आंदोलन कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया है. कर्मबीर की मौत की खबर से उनके गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है. आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दो महीने से अधिक दिनों से जारी है. अब तक इस आंदोलन में कई किसानों की मौत चुकी है.